Durga Pandal on Theme of Menstruation: कोलकाता में इन दिनों पूरे ज़ोरशोर से दुर्गापूजा के लिए पंडाल तैयार किये जा रहे हैं. इन्हीं में से एक ऐसा पंडाल तैयार किया गया है जिसकी इनदिनों काफी चर्चा हो रही है.
कोलकाता का पाथुरी पंचर पल्ली का पूजा पंडाल मासिक धर्म स्वच्छता थीम पर तैयार किया है. पूजा पंडाल को महिलाओं की तस्वीरों, सैनेटरी पैड और मेंस्टुरेशन साइकिल को दिखाने वाले चित्रों से सजाया गया है. इस पंडाल को तैयार करने का मुख्य मकसद मासिक धर्म को लेकर समाज में फैले मिथक को खत्म करना और इसको लेकर जागरुकता फैलाना है
पाथुरियाघाट पंचर पल्ली सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की कार्यकारी अध्यक्ष एलोरा साहा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि इस पंडाल को तैयार करने में करीब 18 लाख का खर्च आया है, जबकि इसे बनाने में 3 महीने का समय लगा है.
आयोजकों को उम्मीद है कि ये थीम लोगों को नारीत्व का जश्न मनाने और मासिक धर्म के महत्व को पहचानने के लिए इंस्पायर करेगा. आपको बता दें कि पंचर पल्ली दुर्गा पूजा समिति 84वें साल पूजा का आयोजन कर रही है.