Durga Puja 2023: इस समय देशभर में दुर्गा पूजा की धूम है, वहीं कोलकाता में इसे त्योहार को जोरोशोरों से मनाया जाता है. इस साल दक्षिण कोलकाता में चेतला अग्रणी (Chetla Agrini) ने वर्ग भेदभाव पर पंडाल तैयार किया है.
इस मंडप को कलाकार सुब्रत बनर्जी ने सजाया है. यहां तीन श्रेणियां दिखाई गई हैं. मंडप में प्रवेश करते ही सबसे पहले एक विशाल भाग्यचक्र दिखाई दे रहा है, वहां लोग खड़े हैं. लोगों का एक वर्ग मजदूर है और दूसरा मॉडर्न शर्ट-टाई पहनने वाले मध्यम वर्ग के लोग हैं. वहीं लोगों का एक ग्रुप सबसे ऊंचे स्थान पर खड़ा है.
वहीं हमेशा महिषासुर हथियार लेकर मां के चरणों में होता है लेकिन इस बार यहां राक्षस को संत के रूप में दिखाया गया है. बता दें की इस बार भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही देवी की आंखे बनाई हैं.
इसके अलावा देशभर में अलग-अलग थीम के पंडाल बनाए गए हैं. कहीं चंद्रायान की तरह पंडाल बनाया गया है तो कहीं फिल्म कांतारा के ऊपर पंडाल को तैयार किया है. इसके अलावा कई सामाजिक मुद्दों जैसे सेरोगेट मदर्स पर और मेंस्ट्रुएशन पर भी पंडाल बनाए गए हैं.
यह भी देखें: Durga Puja 2023: कांतारा मूवी के फैन हैं तो कांतारा थीम पंडाल आएगा बेहद पसंद, देगा फुल मूवी वाइब