Durga Puja Special Bus Service : नवरात्रि के बीच पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की सड़कों पर पूजा स्पेशल डबल डेकर बस दौड़ेगी. जिसमें सवार होकर यात्री उत्तर और मध्य कोलकाता के बड़े क्षेत्र का भ्रमण और दुर्गा पूजा पंडालों के दर्शन कर सकेंगे. पश्चिम बंगाल पर्यटन विकास निगम 27 सितंबर से ये डबल डेकर बसें चलाने वाली है. राज्य के पर्यटन मंत्री बाबुल सुप्रियो मंगलवार को बसों को हरी झंडी दिखाएंगे.
राज्य सरकार के अनुसार कोलकाता की विभिन्न पारंपरिक सड़कों पर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बसें चलेंगी. दो बसें आएंगी और जाएंगी दौरे की शुरुआत रवीन्द्र सदन से सटे कैथेड्रल रोड से होगी. उसके बाद यात्रा विक्टोरिया मेमोरियल, प्रिंसेप घाट, सेंट जॉन चर्च, डेकर्स लेन, चित्तरंजन एवेन्यू होते हुए जोरासांको ठाकुरबाड़ी गेट पर समाप्त होगी. इन सभी जगहों पर यात्रियों के पास बस से उतरकर तय वक्त में घूमकर आने का विकल्प होगा.
इस डबल डेकर बस के किराए की बात करें, तो एक तरफ से पूरी यात्रा के लिए एक शख्स को महज 50 रुपये देने होंगे. वहीं इस डबल डेकर बस में रूफलेस अपर डेक पर 12 और लोअर डेक पर 14 सीटें होंगी. अपर डेक पर बैठने वाले हर यात्री को सफर के दौरान छाता मिलेगा. लेकिन, बस में खड़े होकर सफर करने की सख्त मनाही है. दुर्गा पूजा उत्सव को ध्यान में रखते हुए ये डबल डेकर बस सर्विस शुरू हो रही है.