Dussehra 2023: इस साल दशहरा का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा और इसी के चलते भारत के कई हिस्सों में रावण बनाने की शुरूआत हो चुकी है.
पंजाब के लुधियाना में भी 120 फ़ीट ऊंचा रावण बनाया जा रहा है. यह रावण पूरा बांस से बनाया जा रहा है और ये पंजाब का सबसे मोटा और ऊंचा रावण होगा.
रावण का पुतला बनाने के लिए जिस पेपर का इस्तेमाल किया गया है उसे विदेश से मंगवाया गया है और इस पेपर की खासियत है कि धूप और बारिश में इसका रंग फीका नहीं पड़ेगा और चमक वैसी की वैसी ही बनी रहेगी.
इसके अलावा इस बार रावण के पुतले को एक खास जैकेट भी पहनाई जा रही है जिसके साथ एक छाता भी होगा जो कि रावण जलने पर घूमेगा.
रावण बनाने वाली टीम में 20 लोग शामिल हैं और ये कई पीडियों से रावण बनाने का काम करते आ रहे हैं.
टीम के मेंबर अखिल खान ने कहा कि हर बार रावण बनाते वक़्त ये कुछ नया करने की कोशिश करते हैं और इनकी टीम में हिन्दू मुस्लिम एक साथ मिलकर भाईचारे के साथ काम करते हैं.
यह भी देखें: Shardiya Navratri 2023: जानिये इस नवरात्रि किस वाहन पर सवार होकर आएंगी देवी दुर्गा