Earth Day 2022: अर्थ डे यानि पृथ्वी दिवस के मौके पर सर्च इंजन गूगल (Google) ने एक खास डूडल (Doodle) बनाया है जिसके ज़रिये ये बताने की कोशिश की जा रही है क्लाइमेट चेंज (Climate Change) हमारी धरती (Impact on earth) और हमारे जीवन कैसे प्रभावित कर रहा है. गूगल ने अपने क्रिएटिव डूडल में टाइमलैप्स इमेजरी (Timelapse Imagery) के ज़रिये 4 अलग-अलग जगहों पर जलवायु परिवर्तन के असर को दिखाया है.
यह भी देखें: World Earth Day 2022: धरती को बचाने के लिए जल, थल और वायु पर देना होगा ध्यान
डूडल में दिखाये गए पहली तस्वीर तंज़ानिया के माउंट किलिमंजारो (Mt. Kilimanjaro) के शिखर पर ग्लेशियर के लगातार पिघलने की है, दूसरी तस्वीर ग्रीनलैंड की सेर्मर्सूक (Sermersooq) की है. वहीं तीसरी तस्वीर ग्रेट बैरियर रीफ (Great Barrier Reef) की है और जो चौथी तस्वीर गूगल के होम पेज पर दिखाई दे रही है वो जर्मनी के हार्ज़ फॉरेस्ट (Harz Forests) की है. जलवायु परिवर्तन की वजह से यहां आपको इन जगहों में हुए बदलाव की तस्वीरें टाइमलैप्स के साथ दिखाई देंगी. इन तस्वीरों को देख आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि इतने सालों में पर्यावरण में कितना बदलाव हुआ है.
यह भी देखें: World Earth Day 2022: धरती को बचाने के लिए जल, थल और वायु पर देना होगा ध्यान