हर साल 22 अप्रैल को अर्थ डे (Earth day) मनाया जाता है और इस दिन पर्यावरण (environment) के प्रति जागरूकता (awarerness) फैलाई जाती है ताकि इस दुनिया को रहने के लिए एक अच्छी जगह बनाया जा सके.
इस अर्थ डे पर अपनाएं ये 5 अच्छी आदतें
- जिस पानी से आप सब्जियां और अनाज वगेरा धोते हैं उसको फेंके ना और इसे आप पौधों में डाल सकते हैं, इससे बर्तन धो सकते हैं या फ़िर जानवरों को पीने के लिए भी दे सकते हैं.
- आप पानी की पैक्ड बोतल लेना अवॉयड करें और जब भी आप बाहर जाएं तो अपनी बोतल अपने साथ रखें और इसे साफ़ सूत्री जगह जैसे ऑफिस या कॉलेज से दोबारा भरते रहें. इससे प्लाटिक का प्रदूषण कम होगा.
- खाने को बर्बाद करना बंद करें चाहे फ़िर वो घर में हो, रेस्टॉरेंट में हो या फ़िर इवेंट में हो. उतना ही खाना बनाएं, आर्डर करें और परोसें जितना आप खा सकते हैं.
- जब भी आप शॉपिंग के लिए बाहर जाएं तो अपने साथ एक कपड़े का या पेपर का बैग रखें और दुकानदारों से प्लाटिक की पॉलीथिन कम से कम लें.
- मार्केट में मिलने वाले केमिकल से भरे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बंद करें. किचन में मिलने वाली नेचुरल चीज़ें जैसे बेकिंग सोडा, नींबू और विनेगर सफाई के लिए काफ़ी अच्छे होते हैं.
यह भी देखें: Natural Fertiliser: कॉफी बनाने के बाद कॉफी ग्राउंड्स को ना फेंकें, इस तरह करें इस्तेमाल