Mobile Cover Cleaning Hacks: बिज़ी लाइफस्टाइल के चलते हम फ़ोन के कवर को साफ़ करना अक्सर भूल जाते हैं. अगर आपका कवर भी मैला, गंदा या पीला हो गया है तो इन हैक से सिर्फ 5 मिनट में चमक उठेगा आपके फ़ोन का कवर.
मोबाइल कवर साफ़ करने के हैक्स
- सबसे पहले फ़ोन कवर को डिटर्जेंट में भिगो कर रखें और फिर टूथब्रश (toothbrush) की मदद से साफ़ करें.
- डिशवॉशिंग लिक्विड को स्क्रबर पर डालकर फ़ोन कवर को अच्छे से घिसकर साफ़ कर लें.
- एक कटोरे में 2 छोटे चम्मच बेकिंग सोडा लें और फिर ब्रश की मदद से कवर साफ़ करें. इस हैक से कवर से पीले निशान आसानी से हट जाएंगे.
यह भी देखें: Smartphone: 3 घंटे से ज़्यादा फोन चलाने पर बच्चों को हो सकती है पीठ दर्द की समस्या