Elderly Couple Viral Video: बुढ़ापे में अपने पार्टनर (partner) का सहारा और प्यार ही है जो इंसान को खुश रखने में मदद करता है. एक बुज़ुर्ग कपल (elderly couple) का प्यारा-सा वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो रहा है, जिसमें बुज़ुर्ग शख़्स खुश होते और तालियां बजाते नज़र आ रहे हैं. और पता है क्यों? क्योंकि आज उनकी पत्नि दुल्हन (bride) की तरह तैयार हुई है.
यह भी देखें: Viral Video: हिंदी पढ़ाने का अनोखा तरीका, टीचर की हो रही है खूब तारीफ
वेलवेट का दुप्ट्टा ओढे, कानों में झुमके और माथे पर मांग टीका लगाए उनकी पत्नी सोफे पर बैठी हैं और अपने पति के रिएक्शन का इंतज़ार कर रही हैं. इस वीडियो को देविका संधु नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है, जिस तरह बाबा ने बीबी का दुपट्टा ठीक किया.
यह भी देखें: Viral Video: छोटी बच्ची ने बिल्ली को ट्रेडमिल पर चलना सिखाया, लोगों ने लुटाया खूब प्यार
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है, और मिले भी क्यों ना वीडियो है ही ऐसा जो किसी के भी चेहरे पर मुस्कान ले आए.