Employees feel their pay is unfair: क्या आपको भी आपकी सैलरी कम लगती है? अगर हां तो आप अकेले नहीं है. अमेरिका की कनसलटिंग फर्म गार्टनर ने एक सर्वे किया जिसमें सामने आया कि सिर्फ 32% कर्मचारियों को उनकी सैलरी सही लगती है और बाकियों को कम ही लगती है.
यह भी देखें: वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारी पर कड़ी नज़र रखना चाहते हैं बॉसेस, सर्वे में हुआ खुलासा
ये सर्वे 3500 कर्मचारियों पर किया गया जिसमें सामने आया कि कर्मचारियों को कंपनी पर कम भरोसा होने की वजह से उन्हें उनकी सैलरी अनफेयर लगती है.
कंपनी का टॉक्सिक कल्चर, वर्क लाइफ बैलेंस ना हो पाना और अनफेयर एक्सपीरियंस की वजह से कर्मचारियों को कंपनी पर भरोसा नहीं होता है.
यह भी देखें: Google Search: वर्क फ्रॉम होम के बाद रास नहीं आ रहा ऑफिस जाना, Google से पूछ रहे हैं बेस्ट बहाने