Chhatishgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर यानि कि रविवार को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. वोटों की गिनती को लेकर राज्य में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. जगह जगह मतगणना केंद्र बनाये गए हैं. मतगणना केंगद्र पर सुरक्षा का भी जायजा लिया जा रहा है. इसी बीच एक मतगणना केंद्र की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है.
दरअसल, कांकेर के इस मतगणना केंद्र की कमान महिला कर्मचारियों को सौंपी गयी है. इसका मतलब ये कि 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती से लेकर सुपरवाइजिंग तक सारा का सारा काम महिला कर्मचारी करेंगी. इसके लिए बकायदा डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट प्रियंका शुक्ला ने करीब 200 महिला कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी है. समाज में जेंडर इक्वालिटी को लेकर जागरुक करने के उद्देश्य से ये पहल की गई है.
इससे पहले कांकेर में ही थर्ड जेंडर को वोटिंग के लिए जागरुक करने के मकसद से ही रेनबो थीम पोलिंग स्टेशन बनाया गया था, जिसकी काफी सराहना की गई थी. पोलिंग स्टेशन के अंदर से लेकर बाहर तक रंगबिरंगे कलर्स से रंगा गया था. थर्ड जेंडर को लेकर किये गए इस पहल की लोगों ने खूब तारीफ की थी.