Alexa in Bedroom: हम में से कई लोगों के घरों में Amazon Echo डिवाइस यानि कि एलेक्सा (Alexa) हैं. गाने सुनने से लेकर लाइट ऑन या ऑफ कराने तक, हम एलेक्सा से कई तरह की मदद लेते हैं. हालांकि, आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि आप बेडरूम को छोड़कर एलेक्सा को घर में कहीं भी रखें. बेडरूम में इसे ना रखें, चलिये बताते हैं क्यों.
यह भी देखें: Constipation in Winter: सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है कब्ज़ की परेशानी, जानिये क्या है इसके पीछे वजह
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एलेक्सा को आपकी आवाज़ के साउंड से कमांड लेने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ऐसे में वो आपकी सहमति के बिना आपकी बातचीत रिकॉर्ड कर सकती है.
इसीलिए, अपने Amazon Echo Dot को अपने घर के किसी भी ऐसे इंटिमेट जगहों से दूर और लिविंग रूम या किचन में रखना बेहतर है.
यह भी देखें: Soap Under your Sheets: क्या चादर के नीचे साबुन रखने से आती है अच्छी नींंद? देखिए क्या कहती है स्टडी