Facial at Home: फेशियल करने से त्वचा से गंदगी निकल जाती है और आपके चेहरे के मसल्स रिलैक्स हो जाते हैं. महीने में एक बार फेशियल करने से स्किन सेल्स की सफाई हो जाती है और डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं जिससे आपकी स्किन एकदम क्लीन और ग्लोइंग दिखने लगती है.
अगर आप दिन के समय फेशियल कर रहे हैं तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं. वैसे फेशियल रात के समय करना सही रहता है क्योंकि फिर आपकी स्किन सुबह तक अच्छे से रिजूवनेट हो जाती है.
यह भी देखें: Minimize Fine Lines and Wrinkles: फाइन लाइन्स और रिंकल्स से लग रहा है डर? रूटीन में करें ये बदलाव