Farmer Durga Puja Pandal: पश्चिम बंगाल (West Bangal) में दुर्गा पूजा की तैयरारियां शुरू हो गई है. इसी बीच कोलकाता (Kolkata) में एक पंडाल को किसानों की थीम (Farmer's Rights) पर बनाया गया है. 'पिकनिक गार्डन 39 पल्ली दुर्गा पूजा समिति' के इस साल के दुर्गा पूजा पंडाल की थीम (Pandal Theme) किसानों का अधिकार है. पूजा पंडाल में किसानों की कहानी और उनकी चुनौतियों को दर्शाने की कोशिश की गई है.
यह पंडाल किसानों के दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजों से बनाया गया है. इस पंडाल को बनाने में करीब दो से ढाई महीने का समय लगा, जिसे 30 से 35 कारीगरों ने मिलकर बनाया है. इस पंडाल का बजट लगभग 15 लाख रुपये है.
इस पूजा पंडाल की थीम के ज़रिए किसानों के जीवन से जुड़े हर मुद्दे को समाज के सामने लाने और उन्हें और सशक्त बनाने की कोशिश की गई है.
पिकनिक गार्डन की 39 पल्ली दुर्गा पूजा समिति के सचिव रचित सिंह ने कहा कि हमारा मानना है कि हमारे किसानों के अधिकार और कल्याण हमारे देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है.
यह भी देखें: Kolkata Durga Puja Tram: कोलकाता ट्रैमवेज़ मना रहा है 150वीं सालगिरह, पूजा स्पेशल ट्रैम की शुरूआत की