Slum Girl: मुंबई के धारावी स्लम की 14 साल की मलीशा खारवा (Maleesha Kharwa) अब लग्ज़री ब्यूटी ब्रैंड फॉरेस्ट एसेंशियल्स (Forest Essentials) के नए कैंपेन 'द युवती कलेक्शन' (The Yuvti Collection) का चेहरा बन गई हैं.
ब्रैंड ने वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि मलीशा एक स्टोर में एंटर करते ही अपने अभियान की फोटोज़ को देखकर खुश हो रही हैं. मलीशा को हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन (Robert Hoffman) ने 2020 में ढूंढ़ा था तबसे उनके इंस्टाग्राम पर काफी फॉलोवर्स हैं.
इसके अलावा, उन्होंने कई मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स भी किए हैं और 'लिव योर फेयरीटेल' नाम की एक शॉर्ट फिल्म में काम भी किया है.
यह भी देखें: Coronation Ceremony: ग्रामीण भारत की लड़की के हैंडमेड डिज़ाइन को मिली बकिंघम पैलेस में जगह