Footwear Trends: फुटवेयर आपके पूरे लुक का अहम हिस्सा है. फुटवेयर आपके आउटफिट को बना या बिगाड़ सकती है. अगर आप उन्हीं फैशनेबल लोगों में से हैं जो सही फुटवियर के बिना घर के बाहर कदम नहीं रखतीं. तो इन चार तरह के फुटवेयर को अपने शू रैक में शामिल कीजिए, अच्छी बात ये है कि इन ट्रेंडी फुटवेयर आपके लगभग सभी आउटफिट के साथ भी मैच कर जाएंगे
यह भी देखें: Trendy Bag Types: क्या आपके कलेक्शन में ये 4 तरह के बैग, लुक को कॉम्प्लिमेंट करते हैं ये ट्रेंडी बैग्स
पंप (Pumps)
पंप जूतों के जैसे होते हैं जो आमतौर पर 1 इंच या उससे कम की हील्स के साथ closed-toe or peep-toe वाले होते है. पंप शूज़ देखने में बेहद क्लासी, सोफस्टिकेटेड और स्टाइलिश होते हैं.
स्टिलेटोज़
अगर आप फैंसी फील करना चाहते हैं तो आउटफिट के साथ स्टिलेटोज़ चूज़ कीजिए. नीडल जैसे पतले और हाई डील्स वाले ये फुटवेयर आपके आउटफिट को और खूबसूरत बना सकते है. इन्हें आप जीन्स और ड्रेस दोनों के साथ पेयर कर सकते हैं
यह भी देखें: Eye Makeup Guide: आंखें दिखेंगी और भी अट्रैक्टिव, इन तरीकों से आई मेकअप में दें नया ट्विस्ट
म्यूल हील्स
म्यूल्स बैकलेस और क्लोज़्ड टोज़ वाली फुटवेयर होती है. इन हील्स को पहनकर आपके पैर दुखेंगे नहीं. इन्हें पहनने के बाद आप कॉन्फिडेंट भी महसूस करेंगे और स्टाइलिश भी
किटन हील्स
किटन हील्स उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो हाई हील्स तो पहनना चाहते हैं लेकिन उन्हें मैनेज नहीं कर पाते. ये हील्स थोड़ी छोटी होती हैं और पैरों पर कम प्रेशर डालती हैं. आप इसे किसी फॉर्मल या फिर कैज़ुअल मौकों पर पहन सकती हैं
यह भी देखें: कैसे करें घर पर आसानी से मेकअप ब्रश को साफ और ये क्यों है जरूरी?