Trendy Bag Types: बात जब हमारे आउटफिट्स को एक्सेसराइज़ करने की आती है तो हम इसके लिए बैग्स और जूलरी का सहारा लेते है. और इसमें कोई शक नहीं कि हम जो भी बैग को कैरी करते हैं वो हमारे लुक को ना सिर्फ कंप्लीट करता है बल्कि कॉम्पलिमेंट भी करता है.
दरअसल, बैग्स हमारे आउटफिट्स में कैरेक्टर ऐड करने में मदद करते है. ये बैग्स अलग-अलग साइज़ और शेप्स में बाज़ार में अवेलेबल होते है. आइये जानते हैं ऐसे 4 हैंडबैग्स के बारे में जो इनदिनों काफी ट्रेंड में हैं और इसीलिए आपके वॉर्डरोब में आपके ज़रूर होने चाहिए
यह भी देखें: Makeup looks: जानें अलग-अलग तरह के मेकअप लुक्स के बारे में
ओवरसाइज़्ड बैग (Over sized Bag)
अगर आप भी उनमें से हैं जो अपने साथ अपना पूरा घर यानि बहुत सारा सामान साथ लेकर चलते हैं तो ओवरसाइज़्ड बैग आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. ये बैग शेपलेस होते हैं और ये अपने ढेर सारा सामान फिट कर सकता है.
टोट बैग (Tote Bag)
ये बैग उन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है जो एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश बैग रखना चाहते है. एक टोट बैग neat, well-shaped होता है और किसी भी तरह के आउटफिट के साथ अच्छा करता है.
यह भी देखें: Lips Makeup Guide: लिप्स को पाउटी बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
बकेट बैग (Bucket Bag)
अगर आप चीज़ों को क्लासिक और एफर्टलेस रखना चाहते हैं तो बकेट बैग आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है. ये टोट बैग जितना बड़ा तो नहीं होता लेकिन हां, ये क्लच जितना छोटा भी नहीं है
क्रॉस बॉडी बैग (Cross Body Bag)
इस तरह के बैग उन लोगों के लिए है जो हैसल फ्री रहना पसंद करते है. एक क्रॉसबॉडी बैग जिम विज़िट या जॉगिंग के लिए एकदम सही है और अच्छी बात ये भी है कि ये बैग ज़रूरी सामान को आसानी से अपने अंदर फिट कर सकता है.
यह भी देखें: Eye Makeup Guide: आंखें दिखेंगी और भी अट्रैक्टिव, इन तरीकों से आई मेकअप में दें नया ट्विस्ट