Beard Hair: बियर्ड का नैचुरल कलर काफी इम्पोर्टेंट होता है लेकिन कई बार खराब लाइफस्टाइल और बढ़ती उम्र की वजह से दाढ़ी के बाल सफेद होने लगते हैं. अगर ऐसें में आप दाढ़ी को नैचुरली ब्लैक करना चाहते हैं तो आप कुछ उपायों को अपना सकते हैं. आइये जानते हैं.
आंवला एक नैचुरल केमिकल है जो दाढ़ी के बालों को काले रंग में बदलने में मदद कर सकता है. इसके नियमित सेवन से दाढ़ी के बालो का रंग बदला जा सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आप आंवले के तेल को दाढ़ी पर लगाएं और रातभर छोड़ दें, फिर सुबह उठकर शैंपू से धो लें.
नारियल तेल और नींबू के रस का मिश्रण बनाकर दाढ़ी पर लगाने से बालो का रंग गहरा होता है. इस उपाय को हफ्ते में दो या तीन बार लगाने से फरक दिख सकता है.
कॉफ़ी पाउडर को थोड़े से पानी में घोल कर दाढ़ी पर लगाने से भी बालो का रंग गहरा होता है. इसके अलावा इससे दाढ़ी के बालो की ग्रोथ भी बढ़ती है.
कड़ी पत्तो को नारियल तेल में गर्म करके दाढ़ी पर लगाने से बालों का रंग गहरा होता है. इस तेल को नियमित रूप से रात को दाढ़ी पर लगाएं और सुबह धो लें.
फ्रेश प्याज का रस निकाल लें और फिर इसे कॉटन पैड की मदद से दाढ़ी पर लगा लें और 15 से 20 मिनट तक रखें और फिर धो लें.