पूरे विश्व में अपने संगीत से छाने वाले माइकल जैकसन (Michael Jackson). जिनके गीतों की गूंज इस सदी में भी सुनाई देती है म्यूजिक जगत के ध्रुव तारा है. जितने वो कला के जगत में प्रसिद्ध हैं उतने की उनके बच्चे भी. हाल ही में रेडियो सिटी म्यूजिक हॉल न्यू यॉर्क में 75वें एनुअल Tony Awards में माइकल जैकसन की बेटी पेरिस जैकसन और बेटे प्रिंस जैकसन (Paris and Prince Jacksaon) पहुंचे.
ये भी देखें: IIFA 2022: ऑफ व्हाइट कलेक्शन ने अवॉर्ड शो पर लगाए चार चांद, कोई एथनिक तो कोई वेस्टर्न में आया नज़र
दोनों इस इवेंट में बेहद एलिगेंट दिख रहे थे. पेरिस ने रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए अपने स्टाइलिश अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया. वो फ्लोर लेंथ न्यूड गाउन में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. उनके कलरफुल टैटू उनकी पर्सनालिटी पर चार चांद लगा रहे थे. उनकी ड्रेस को सिल्वर स्पार्क्लिंग चेन स्ट्राइप्स से डिजाइन किया गया था.
पैरिस ने अपने ब्लॉन्ड कलर बालों को लूज़ बोहेमियन स्टाइल दिया था. कलाई में ब्रैसलेट और उंगलियों में रिंग्स बेहद कमाल के लग रहे थे. मेकअप की बात करें तो पेरिस ने इस अवसर पर डार्क शेड की मैट लिपस्टिक और ब्रॉन्ज आइशैडो चूज़ किया था. उनकी ओवरऑल लुक और डैजलिंग स्माइल ने शो को और शानदार बना दिया.