Abu Jani and Sandeep Khosla: जाने माने और सिलेब्रिटी फैशन डिज़ाइनर डुओ अबू जानी और संदीप खोसला हमेशा से ही अपने लाजवाब फैशन स्टाइल के ज़रिये आर्ट और कल्चर को जोड़ने के लिए जाने जाते हैं. डिज़ाइनर जोड़ी ने इस साल के लिए अपना लेटेस्ट कलेक्शन लॉन्च किया है जिसके ज़रिये उन्होंने पंजाबी लोकप्रिय डांस गिद्दा की ख़ूबसूरती को शोकेस किया है.
यह भी देखें: Wedding Season Fashion: मेहंदी या संगीत सेरेमनी के लिए परफेक्ट है करिश्मा का अनारकली सूट, ऐसे करें स्टाइल
खास बात ये है कि अक्सर महिलाओं के द्वारा किये जाने वाले गिद्दा को पुरुष गिद्दा ग्रुप ‘लोक रंग नूर आर्ट’ ने शोकेस किया है जिसका नेतृत्व जाने माने डांसर नूर ज़ोरा ने किया है.
पंजाब के कपूरथला में पले-बढ़े डिज़ाइनर जोड़ी ने इस अनूठे कलेक्शन को अपनी बचपन की यादों से जोड़ा है जो लोहड़ी के दौरान होने वाले गिद्दा में देखने को मिलता था. उन्होंने शेयर किया कि सलवार कमीज, कढ़ाईदार दुपट्टा, मांग टीका और परांदा लगाकर जब महिलाएं गिद्दा नाचती-गाती थीं तब उनकी ज्वेलरी की मधुर झनझनाहट उन्हें बहुत रोमांचित करती थीं.
यह भी देखें: Pearl White Colour Trend: आइवरी नहीं इन दिनों ट्रेंडिंग है पर्ल व्हाइट कलर, इन स्टार्स से लें इंस्पीरेशन