Academy Museum Gala: एक्टर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने लॉस एंजिल्स में आयोजित हुए 3rd एनुअल एकेडमी म्यूजियम गाला में भाग लेकर देश के नाम एक और अचीवमेंट कर दिया है. ऑस्कर (Oscar) के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा मंच है जहां जाने वाली दीपिका पहली भारतीय बन गई हैं.
इस इवेंट में दीपिका ने अपने वन शोल्डर वेलवेट ब्लू गाउन और स्टेटमेंट डायमंड ज्वैलरी के साथ मिनिमल मेकअप लुक और खुले बालों से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. रेड कार्पेट पर जाने से पहले, एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर अपने लुक की कई तस्वीरें शेयर की.
सेलेना गोमेज़, दुआ लीपा, नताली पोर्टमैन, लुपिता न्योंगो, के हुई क्वान और मेरिल स्ट्रीप जैसी मशहूर हस्तियों ने सितारों से सजे रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम में फोटोग्राफरों के लिए पोज दिए.
हर साल आयोजित होने वाला एकेडमी म्यूजियम गाला का आयोजन म्यूजियम के एग्जीबिशन और पब्लिक प्रोग्रामिंग के लिए फंड रेज़ करने के उद्देश्य से किया जाता है.
इस कार्यक्रम में मेरिल स्ट्रीप, माइकल बी जॉर्डन, ओपरा विन्फ्रे और सोफिया कोपोला जैसी कई हस्तियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने सिनेमा और स्टोरी टेलिंग में अपना योगदान दिया है.
यह भी देखें: Alia Bhatt at GQ Event: मरून डीप नेक शॉर्ट ड्रेस में आलिया का बोल्ड अंदाज, क्यूटनेस पर फिदा हुए लोग