Cannes 2023: एक्ट्रेस डायना पेंटी ने ग्लेमरस अंदाज़ में 76 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट वॉक किया.
पहले दिन कॉकटेल एक्ट्रेस ने लॉन्ग स्कर्ट और मैचिंग क्रॉप टॉप के साथ गोल्डन को-ऑर्ड सेट पहना जिसे डिज़ाइनर फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक (Falguni and Shane Peacock) ने डिज़ाइन किया था. दूसरे दिन एक्ट्रेस ने फिलिप प्लिन (Philip Plein) द्वारा डिज़ाइन की गयी ब्लैक सेक्विन शार्ट ड्रेस पहनी थी.
ग्लैमर को जारी रखते हुए, डायना ने तीसरे दिन टक्सेडो स्टाइल, डीप वी-लाइन क्रॉप टॉप के साथ धोती ट्राउजर पेयर किया. इसे डिज़ाइनर लीना एर्जियाक (Lena Erziak) ने डिज़ाइन किया था.
यह भी देखें: Cannes 2023: डिजिटल कंटेंट क्रिएटर निहारिका NM का रेड कार्पेट पर दूसरा साल, देखिये उनका ये लुक