गर्मी के मौसम में शरीर से पसीने की बदबू आती है. ऐसे में कई बार परफ्यूम की खुशबू भी लंबे समय तक नहीं टिक पाती है. ऐसे में आप नहाने के पानी में कुछ चीजें मिला सकते हैं, जिससे बदबू दूर हो जाएगी.
गुलाब जल का इस्तेमाल चेहरे पर किया जाता है. यह गुलाब की पत्तियों से बनाया जाता है. साथ ही, गुलाब जल स्किन के लिए भी फायदेमंद है. अगर आप गर्मी के मौसम में पसीने की बदबू से परेशान हैं, तो नहाने के पानी में गुलाब जल मिलाकर नहाने से भी पसीने की बदबू नहीं आएगी.
नींबू में सिट्रिक एसिड पाया जाता है. इसकी खुशबू भिन्नी होती है. ऐसे में आप नहाने के पानी में नींबू का छिलका डाल सकते हैं. इस पानी से नहाने से शरीर से बदबू कम आएगी. अगर आपके पास नींबू नहीं है, तो आप लेमन एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
गर्मी में शरीर से पसीना आता है, जिसके कारण बॉडी से गंदी बदबू आती है. इस बदबू को दूर करने के लिए महंगे परफ्यूम की जरूरत नहीं है. पसीने की बदबू से राहत पाने के लिए संतरे का छिलका काम आ सकता है. संतरे की खुशबू बेहद अच्छी होती है. इसलिए नहाने के करीब 15-20 मिनट पहले पानी में संतरे के छिलके डाल दें.
मोगरे के फूल की खुशबू से हर तरह की बदबू को दूर किया जा सकता है. ऐसे में पसीने की बदबू दूर करने के लिए पानी में मोगरे के फूल डालकर नहा सकते हैं. रोजाना मोगरे के फूल वाले पानी से नहाने से यह समस्या कम हो जाएगी.
नोट: इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट करें. खासतौर पर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो यह स्टेप फॉलो करना जरूरी है.
गर्मी के मौसम में शरीर से बदबू न आए, इसके लिए रोजाना कपड़े बदलें. साथ ही, कपड़े को अच्छे से धोएं. साथ ही, गर्मी में रोजाना नहाएं. नहाने के पानी में एसेंशियल ऑयल डाल सकते हैं. इससे आपको फ्रेश फील होगा. इसके अलावा, गर्मी में पसीने से बचने के लिए कॉटन से बने कपड़े पहनें. कॉटन पसीने को आसानी से अब्जॉर्ब करता है.
यह भी देखें: Foot Odour: पैरों की गंदी बदबू से अब नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, इन बातों का रखें ध्यान