हेयर साइकलिंग यानि कि बालों की साइकिलिंग लेटेस्ट ब्यूटी ट्रेंड्स में से एक है.
हेयर साइकलिंग (Hair Cycling) एक हेयर केयर रूटीन (routine) है जिस में आप कई अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं ताकि आपके रेगुलर प्रोडक्ट्स से बालों को ब्रेक (break) मिले और बाल रिपेयर (repair) हो सकें.
हेयर साइकलिंग उन लोगों के लिए काफ़ी अच्छा है जिनको अपने बालों की हेल्थ में सुधार करना हो या जिनको किसी तरह की समस्या हो जैसे कि रूखापन, डैंड्रफ या फिर ज़्यादा ऑयली स्कैल्प होना.
हालांकि, इस रूटीन को फॉलो करने के लिए कोई सेट प्रोटोकॉल नहीं है. आप अपने हेयर टाइप और प्रोडक्ट्स के हिसाब से हेयर साइकलिंग कर सकते हैं.
यह भी देखें: Wet Hair Mistakes: बाल गीले हों तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां, एक्सपर्ट ने शेयर की कुछ हेयर केयर टिप्स