Air India New Uniform: एयर इंडिया के पायलट और केबिन क्रू की नई यूनिफॉर्म लॉन्च हो गई है. एयरलाइन ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए ये बताया कि ये यूनिफॉर्म एयर इंडिया की रिच हिस्टरी और ब्राइट फ्यूचर का वादा करती है.
इन यूनिफॉर्मस की कल्पना और डिजाइन किसी और ने नहीं बल्कि फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने की है.
यूनिफॉर्म में तीन भारतीय रंग हैं - लाल, aubergine और गोल्ड, जो आत्मविश्वास से भरे और भारत का प्रतिनिधित्व करते नज़र आ रहे हैं.
एयर इंडिया के X पर पोस्ट की गई वीडियो में मनीष मल्होत्रा ने कहा, कई सालों पहले कैबिन क्रू के मेंबर्स लहंगा और मांग टीका पहना करते थे. इसलिए मेरे लिए न्यू एरा ka uniform डिजाइन karna काफी एक्साइटिंग चांस था.
यह भी देखें: Air India Fly Sale: एयर इंडिया का शानदार ऑफर, भारत से अमेरिका जाने के लिए खर्च करने होंगे बस इतने रुपए