Alanna Panday’s mehendi: एक्टर अनन्या पांडे की कज़िन (cousin) अलाना पांडे की जल्द ही शादी (marriage) होने जा रही है.
यह भी देखें: Sid-Kiara reception: करीना कपूर से आलिया भट्ट तक, सीक्विन साड़ी में नज़र आईं बी-टाउन डीवाज़
फिलहाल उनकी मेहंदी (mehendi) की तस्वीरें सामने आईं जिसमें अलाना ने मिंट ग्रीन कलर का ख़ूबसूरत लहंगा पहना है जिसे डिज़ाइनर राहुल मिश्रा ने डिज़ाइन किया है. इस आउटफिट में जिसने सबका ध्यान खींचा वो था उनका यूनिक ब्लाउज़.
गोल्डन और मिंट कलर के ब्लाउज़ में पक्षी डिज़ाइन किया हुआ है जो उनके इस लुक को सबसे हटके बनाने के लिए काफी है. वहीं अलाना के मंगेतर आइवर भी उनके साथ ट्विन करते हुए सेम कलर की शेरवानी में नज़र आए.