आलिया भट्ट ने ''Ed Finds A Home' नाम की एक चिल्ड्रन पिक्चर बुक लॉन्च की है. इस बुक लॉन्च इवेंट में आलिया की बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान भी शामिल हुए थे. यह प्रोजेक्ट पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया की इंप्रिट पफिन के साथ कोलैबोरेशन है. इस इवेंट के लिए आलिया ने मेजर समर फैशन गोल सेट किया. चलिए एक नज़र डालते हैं उनके लुक पर.
मुंबई में बुक लॉन्च इवेंट के लिए आलिया ने फ्लोरल येलो ड्रेस चुनी, जो गर्मियों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. आलिया के अलावा, उनकी मां सोनी राजदान भी थीं, जो येलो और व्हाइट कलर की ड्रेस पहनें नज़र आईं. वहीं, बड़ी बहन शाहीन ने नीले रंग की ड्रेस पहनी थी.
आलिया भट्ट ने 2020 में एड-ए-मैमा ब्रांड लॉन्च किया. यहां, बच्चों, अडल्ट्स और प्रेग्नेंट वुमेन्स के लिए कपड़े मिलते हैं. पिछले साल एड-ए-मैमा को रिलायंस ब्रांड्स ने खरीद लिया था.
इसके अलावा, आलिया इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की भी मालिक हैं, जिसने नेटफ्लिक्स फिल्म 'डार्लिंग्स' बनाई थी. यही नहीं, आलिया धर्मा प्रोडक्शंस के साथ 'जिगरा' को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं और रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ 'लव एंड वॉर' में दिखाई नज़र आएंगी.
आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म 'जिगरा और लव एंड वॉर' में नज़र आएंगी. इससे पहले वह फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और हार्ट ऑफ स्टोन में नज़र आई थीं.
यह भी देखें: Stree 2: ऑरेंज कलर की ऑर्गेंज़ा साड़ी में Shraddha Kapoor आईं नज़र, देखें कितनी है इसकी कीमत