Alia Bhatt Lipstick: अपनी एक्टिंग स्किल्स (Acting Skills) से लोगों के दिल पर गहरी छाप छोड़ने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने लिपस्टिक (Lipstick) लगाने के अपने अजीब तरीके से एक बार फिर अपने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
वोग को दिए इन्टरव्यू में, आलिया ने लिपस्टिक लगाने का तरीका दिखाया जो उनका सिग्नेचर स्टाइल बन गया है. आलिया होठों पर लिपस्टिक लगाने की बजाए, वह अपना मुंह लिपस्टिक के ऊपर ले जाती है.
वीडियो में, उन्होंने अपने फेवरेट लिपस्टिक शेड चार्लोट टिलबरी के पिलोटॉक के बारे में भी बात की, जिसे उन्होंने रणबीर कपूर के साथ अपनी शादी में भी लगाया था.
वीडियो में आलिया लिपस्टिक लगाती हैं और बताती हैं कि वह इसे अलग तरीके से कैसे करती है. उन्होंने कहा, "जिस तरह से मैं अपनी लिपस्टिक लगाती हूं वह ज्यादातर लोगों की तरह नहीं है. यह थोड़ा अजीब है." इसके बाद उन्होंने दिखाया कि वह लिपस्टिक कैसे लगाती हैं, वह लिपस्टिक लेती है और अपना मुंह घुमाकर उसे अपने होठों पर फिराती है. उसके बाद, वह अपने होठों को सॉफ्ट और नैचुरल दिखाने के लिए रब करती हैं.
यह भी देखें: Alia Bhatt's Rani Look: देखिए किस तरह RRKPK में रानी चैटर्जी बनीं आलिया भट्ट