Alia Bhatt At GQ Event: 22 नवंबर में मुंबई में GQ मेन अवॉर्ड्स ऑफ द ईयर 2023 इवेंट का आयोजन किया गया. जिसमें सितारों का खूब जमावड़ा लगा. इस इवेंट में एक्टर आलिया भट्ट भी पहुंचीं जहां उन्होंनेअपने लुक से उन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
इवेंट में आलिया मरून कलर की डीप प्लजिंग नेक शॉर्ट ड्रेस में पहुंचीं. Gucci की इस बोल्ड ड्रेस को आलिया ने सेंटर पार्टिशन स्ट्रेट हेयर, डार्क आई मेकअप और लाइट लिप शेड के साथ कैरी किया जो उनके लुक को कॉम्पिलिमेंट कर रहा था. पूरे लुक के साथ उनका मैचिंग फुटवेयर भी खूब जंच रहा था. उनके इस लुक की सबसे खास चीज थी उनकी प्यारी सी स्माइल जिसके साथ वो बेहद क्यूट लग रही थीं
आलिया भट्ट एक्टिंग से लेकर उनका स्टाइल बाकी एक्टर्स से बिलकुल अलग है. वो अपने गजब के ड्रेसिंग सेंस से लोगों को इंस्पायर करती रहती हैं. फैशन स्टेटमेंट सेट करने में आलिया किसी से भी कम नहीं हैं. ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न तक हर लुक में आलिया का लुक बेहद कमाल का दिखता है
यह भी देखें: Miss Universe 2023: प्लस साइज से लेकर ट्रांसजेंडर तक, मिस यूनिवर्स में तोड़े गए कई स्टिरियोटाइप