Alia Bhatt: संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की हीरामंडी के मेगा-प्रीमियर (Mega-Premiere of Hiramandi) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सीमा गुजराल का डिज़ाइन किया हुआ डस्टी पिंक पर्ल शरारा सेट पहना, जिसकी कीमत ₹1.32 लाख है. आलिया रेड कार्पेट पर अपनी मां सोनी राजदान और सास नीतू कपूर (Soni Razdan and Neetu Kapoor) के साथ भी नजर आईं.
आलिया के इस लुक को स्टाइल करने में सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट अमी पटेल और गरीमा गर्ग ने मदद की है. अपने लुक को बेहतर बनाने के लिए आलिया ने हेवी झुमके पहनें और बिंदी लगाई. साथ में उन्होंने रिंग भी पहनी. Flavien Heldt की मदद से आलिया ने इस लुक को पूरा करने के लिए खुले बाल रखें, जिन्हें उन्होंने सॉफ्ट कर्ल किये हैं.
मेकअप की बात करें तो मेकअप आर्टिस्ट Riviera Lynn ने उनका मेकअप मिनिमल ही रखा था. आंखों में काजल और ब्राउन आइशैडो के साथ उन्होंने डार्क आइब्रोज रखें. लिपस्टिक के लिए उन्होंने न्यूड पिंक कलर चुना.
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस सीरीज में मनीषा कोइराला (मल्लिकाजान), अदिति राव हैदरी (बिब्बोजान), शर्मिन सेगल (आलमजेब), संजीदा शेख (वाहीदा), ऋचा चड्ढा (लज्जो) और सोनाक्षी सिन्हा (फरीदन) अहम भूमिका में नजर आएंगी.
यह भी देखें: Heeramandi premiere में सलमान-आलिया और अनन्या पांडे समेत इन स्टार्स ने की शिरकत, देखें Video