Alia Bhatt's Rani Look: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky or Rani ki Prem Kahani) की रिलीज़ के बाद से ही लोग फिल्म में रानी चटर्जी के किरदार में आलिया भट्ट के लुक को लेकर काफी एक्साइटिड हैं.
अब आलिया भट्ट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे उनके मेकअप आर्टिस्ट मिकी ने उन्हें किरदार में ढाला.
उनका लुक पूरी तरह से मिनिमल स्किन और न्यूड आईशैडो के साथ कोल आइ स्मज्ड वाला था. साथ ही उन्होने लिप्स पर न्यूड कलर लगाया था.
इसके अलावा, मेकअप आर्टिस्ट ने हाइलाइटर और ब्लश इस तरह लगाया कि उनके लुक में चार चांद लग गए.
यह भी देखें: Malaika Arora Saree Look: मलाइका अरोड़ा से लें बनारसी साड़ी पहनने की इंस्पिरेशन