आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का प्रमोशन काफी जोरो-शोरों से कर रही हैं. फिल्म की चर्चा तो खूब हो ही रही है साथ ही चर्चा हो रही है फिल्म प्रमोशन के लिए आलिया के ‘व्हाइट थीम्ड आउटफिट’ की. क्योंकि किरदार के हिसाब से हर दिन आलिया व्हाइट आउटफिट में नज़र आ रही हैं जिसे ना सिर्फ फैंस बल्कि फैशन एक्सपर्ट्स भी काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी देखें: Gangubai Kathiawadi का पहला गाना Dholida रिलीज, आलिया भट्ट के ठुमकों ने उड़ाए होश
इंडिया में फिल्म प्रमोशन के लिए आलिया एक से बढ़कर एक शानदार व्हाइट साड़ी में नज़र आ रही हैं. कभी पिंक फ्लोरल प्रिंट वाली तो कभी मिनिमल प्रिंट वाली पर्ल व्हाइट साड़ी तो कभी ब्लैक एंड व्हाइट सिल्क साटन क्रेप साड़ी... आलिया का प्यारा लुक देखकर हर कोई इन दिनों उन पर फिदा है. इतना ही नहीं आलिया ने अपने इस व्हाइट लव को बर्लिन में फिल्म प्रोमोशन में भी बरकरार रखा. मिनी ड्रेस से लेकर व्हाइट साड़ी तक बर्लिन में भी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान आलिया को देखकर हर कोई इंप्रेस हो गया.
यह भी देखें: Gangubai Kathiawadi Trailer Out: 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का ट्रेलर रिलीज, आलिया भट्ट का धाकड़ अंदाज
साड़ी के साथ टीम किया हुआ ब्लाउज़ और मिनिमल जूलरी भी फैशनिस्टा को बेहद पसंद आ रही है. आलिया अपने इन लुक से इस स्प्रिंग सीज़न में एक फ्रेश फील दे रही है और यकीनन फैशन वर्ल्ड में व्हाइट ट्रेंड को सेट कर रही हैं. बेस्ट फ्रेंड की शादी हो या किसी करीबी रिश्तेदार की कोई पार्टी आप भी आलिया के इन लुक को कॉपी कर किसी भी इवेंट की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं.
और भी देखें: Gangubai Kathiawadi: रहीम लाला के किरदार में छाए Ajay Devgn, सामने आया फिल्म का नया प्रोमो