आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने आने वाले वेब शो पोचर के प्रीमियर पर ब्लैक वेल्वेट साड़ी (Black Velvet Saree) में बेहद खूबसूरत नजर आईं. इस खास मौके पर आलिया ने खूबसूरत ब्लैक कलर कलर की वेलवेट और नेट की साड़ी पहनी. डीवा ने पर्ल नेकलेस और सिग्नेचर सब्यसाची इयररिग्स पहने. उन्होंने मेसी लो बन और ब्राइट रेड लिप्सटिक के साथ अपना लुक पूरा किया!
आलिया की साड़ी के बॉर्डर पर गोल्ड एम्ब्रायडरी और तार एम्बेलिशमेंट्स की गई है. डीवा ने अपनी साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस वेलवेट ब्लाउज़ के साथ पेयर किया, जिसमें कंधे की पट्टियां थीं. हालांकि, जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा वह था उनका लेयर्ड पर्ल चोकर नेकलेस और काले कीमती स्टोन से सजे मैचिंग ईयररिंग्स. उन्होंने मेसी लो बन, हाई हील्स, पलकों पर मस्कारा, गालों पर ब्लश और बोल्ड रेड लिप्स के साथ अपना लुक पूरा किया.
आलिया भट्ट अपने शो पोचर के प्रमोशन के लिए लंदन पहुंची थीं. इस शो का निर्देशन रिची मेहता ने किया है और सह-निर्माता आलिया हैं. पोचर सच्ची घटनाओं पर आधारित है जिसे आठ पार्ट्स में बनाया गया है. यह भारतीय इतिहास में हाथी के दांत के अवैध शिकार के सबसे बड़े गिरोह का पर्दाफाश करता है. आलिया भट्ट द्वारा निर्मित शो में निमिषा सजया, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसकी स्ट्रीमिंग 23 फरवरी से शुरू होगी.
यह भी देखें: Rakul Preet Singh: ब्राइड-टू-बी रकुल प्रीत सिंह ने ढोल नाइट में पहना शरारा, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग