Alia Bhatt Ramayan Saree: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. वो दोनों अयोध्या में उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले कई वीवीआईपी मेहमानों में से थे. आलिया ने ब्लू कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी, लेकिन जिस चीज ने हमारा ध्यान खींचा वो उनकी खास साड़ी थी. आलिया ने जो साड़ी पहनी थी उसपर रामायण की कहानी को दर्शाया गया है. साड़ी से जुड़ी सारी डिटेल्स यहां जानिये
कई फैंस ने सोशल मीडिया पर आलिया की साड़ी की तस्वीरें शेयर की. आलिया की नीली साड़ी पर सिल्वर कलर का बॉर्डर बना था जिसपर हनुमान और सीता का अशोक वाटिका में मिलन और रामसेतू बनाकर लंका पर चढ़ाई को दिखाया गया है. आलिया ने अपनी साड़ी को मैचिंग ब्लू कलर के शॉल के साथ कैरी किया था.
उन्होंने कोल्हापुरी हील्स, लटकते पोल्की झुमके, कड़ा, अंगूठियां, एक मैचिंग पोटली बैग के साथ पहना था, क्राउन ब्रेड्स के साथ एक स्लीक बन लुक पर खूब जंच रहा था. उनका मिनिमल मेकअप इवेंट के लिए एकदम परफेक्ट था
राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ समेत कई दूसरे सेलेस भी शामिल हुए. जहां विक्की कौशल ने गोल्डन शेरवानी पहनी तो वहीं कटरीना गोल्डन साड़ी में नजर आईं. कंगना रनौत भी सफेद और लाल साड़ी में बेद आकर्षक दिखीं
यह भी देखें: Ram Mandir: आर्टिस्ट ने पीपल के अलग-अलग पत्तों पर बनाई भगवान श्री राम की तस्वीर, देखें वीडियो