आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. चाहे बात एक्टिंग की हो या फैशन सेंस की, वह अपने फैंस को इंप्रेस करने का मौका नहीं छोड़ती हैं. हाल ही में, आलिया ने लंदन में हुए चैरिटी प्रोग्राम 'होस्ट गाला' में 30 साल पुरानी साड़ी पहनी. चलिए जानते हैं क्या खास है उनके लुक में.
आलिया भट्ट सलाम बॉम्बे फाउंडेशन के कोलैबोरेशन से लंदन में एक चैरिटी प्रोग्राम में अबू जानी और संदीप खोसला की डिजाइनर साड़ी पहनें नज़र आईं. इस सिक्स-यार्ड आईवरी शेड साड़ी को 1994 में तैयार किया गया था और इसे बनाने में करीब 3,500 घंटे लगे थे. इस साड़ी में इंट्रिकेट क्रिस्टल एम्बेलिशमेंट के साथ जरी वर्क किया गया है.
आलिया भट्ट ने इस साड़ी के साथ हॉल्टर-नेक ट्यूल ब्लाउज पहना है और उन्होंने सटल मेकअप के साथ डामयंड और एमराल्ड के इयर रिंग्स से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
यह भी देखें: Esha Gupta in Orange Silk Saree: नानी की सिल्क साड़ी पहनकर यूं इठलाईं एक्टर ईशा गुप्ता, देखें तस्वीरें