Almond Oil benefits: सर्दियों (winter) में लंबे समय तक गर्म पानी (hot water) से नहाने से हमारी त्वचा (skin) में खुजली और सूखापन हो जाता है. एक्सपर्ट्स बादाम के तेल (almond oil) का इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं क्योंकि इसमें विटामिन ई (vitamin E) होता है और ये हमारी स्किन को गहरी नमी देने में मदद करता है.
यह भी देखें: Essential Oil: काम को लेकर तनाव होता है तो ये तेल कर सकता है आपकी मदद
साथ ही स्किन टिशूज़ को रिपेयर करता है और यूवी रेज़ से स्किन की रक्षा करता है. आंखों का मेकअप हटाने या बॉडी मसाज करने में भी बादाम का तेल उपयोगी होता है.
बादाम के तेल का उपयोग करने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आप अपने नहाने के पानी में कुछ बूंदें मिला लें जो आपके शरीर को पूरे दिन नमीयुक्त बनाए रखेगा.