Aloevera Hacks: एलोवेरा अनगिनत गुणों से भरपूर होता है और ये आसानी से ज़्यादातर घरों में मिल भी जाता है. इसलिए आज हम आपको कुछ एलोवेरा हैक्स बताएंगे जो आपकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी (daily life) में काम आएंगे.
स्किन के लिए
जब भी आपको ज़्यादा गर्मी महसूस हो तब आप एलोवेरा को फ्रिज में रखकर सीधा चेहरे पर लगाएं और फिर कुछ मिनट बाद सादे पानी से धोलें.
यह भी देखें: Sheet Masks: क्या शीट मास्क स्किन के लिए अच्छे होते हैं? डॉ जुश्या ने बताए दो बेस्ट शीट मास्क
बालों के लिए
एलोवेरा आपके बालों को ज़रूरी पोषण देता है जिससे बाल हाइड्रेटेड और हेल्दी रहते हैं. एलोवेरा को बालों और स्कैल्प में अच्छे से मलें और लगभग आधे घंटे के बाद धोलें.
फटी एड़ियों के लिए
एलोवेरा की मदद से आप फटी हुई एड़ियों से निजात पा सकते हैं. एलोवेरा और चीनी का स्क्रब बनालें और इससे एड़ियों पर स्क्रब करें.
यह भी देखें: Face Wash Mistakes: मुंह धोते समय ना करें ये 7 गलतियां, स्किन एक्सपर्ट ने दी सलाह
मेकअप रिमूवर
मेकअप रिमूवर केमिकल से भरे हुए होते हैं जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए मेकअप को हटाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल करें जिसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं हैं.