Amazon Prime Day Sale 2023: अमेज़न प्राइम की सबसे बड़ी सेल 15 जुलाई को रात 12 बजे शुरू होगी और 16 जुलाई को रात में खत्म होगी. इस सेल में भारी छूट और ऑफर्स होंगे और आप इस दौरान दम से शॉपिंग कर सकते हैं.
प्राइम मेंबर्स के लिए सभी प्रीमियम ब्रांड्स के होम अप्लाएंसेस पर लगभग 80 प्रतिशत तक छूट होगी. इस दौरान आप कई प्रोडक्ट्स जैसे फ्रिज, माइक्रोवेव, इंडक्शन, इलेक्ट्रिक केतली, कुकर और सैंडविच मेकर जैसे अन्य किचन अप्लाएंसेस भी खरीद सकते हैं.
सेल में कई ब्रांड्स जैसे प्रेस्टीज, वंडरशेफ, मिल्टन, सेलो अपने अधिकतर प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दे रहे हैं. जैसे कि बजाज रेक्स का 500W मिक्सर ग्राइंडर जो कि ₹3,210 का है वो ₹2,279 में अवेलेबल होगा 29% के डिस्काउंट के बाद.
यह भी देखें: Monsoon 2023: बरसात के मौसम में बालों का ध्यान रखने के लिए फॉलो करें 6 टिप्स
अमेज़न प्राइम सेल दो दिन के लिए होने वाली है और इस दौरान आप मेकअप भी रिस्टॉक करके रख सकते हैं. कई मेकअप ब्रांड्स जैसे मेबेलीन, शुगर, लैक्मे और लॉरिअल 10 से 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रहे हैं.
अमेज़न की बेस्टसेलर मेबेलीन न्यू यॉर्क लिक्विड मैट लिपस्टिक जो कि ₹ 699 की है डिस्काउंट के बाद ₹426 में अवेलेबल होगी. ऐसे ही शुगर की मिनी लिपस्टिक का सेट जो कि ₹1,799 का है 45% डिस्काउंट के बाद ₹989 में अवेलेबल होगी.