Ananya Panday: अनन्या पांडे ने हाल ही में मुंबई में आयोजित एक अवार्ड नाइट (award night) में शिरकत की. इस इवेंट में उन्हें बार्बीकोर आउटफिट में देखा गया.
हालांकि जिस चीज़ ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो था उनका पर्स. इस पर्स को 'दाल की बाल्टी' (Daal Ki Balti) भी कहा जा सकता है.
अनन्या को उनके सुपर टाइनी बकेट शेप्ड पर्स की वजह से इंटरनेट यूज़र्स ट्रोल कर रहे हैं. आपको क्या लगता है कि अनन्या इतने छोटे पर्स में क्या ले जा रही थीं?
यह भी देखें: Met Gala 2023: प्रियंका के बेशकीमती नेकपीस से लेकर ईशा के डॉल बैग तक, जानिए कितनी है इनकी कीमत