25 मई को करण जौहर ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया. करण के बर्थडे सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए. ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी बेहद ही ग्लैमरस अंदाज़ में शामिल हुईं. जिनपर सभी की निगाहें थम गईं.
यह भी देखें: Cannes 2022: रेड कार्पेट पर ऑरेंज फ्रेशनेस एड करतीं दीपिका दिखीं ड्रीमी अवतार में
डिज़ाइनर Elisabetta Franchi (एलिज़बेटा फ्रैंकी) की ब्लैक कट-आउट ड्रेस में अनुष्का शर्मा नी-हाई स्लिट के साथ बेहद स्टनिंग लग रहीं थी. बात करें मेकअप की तो उन्होंने सिंपल और न्यूड मेकअप के साथ मेसी हेयर रखा था, वहीं अपने आउटफिट के गोल्डन ब्रेसलेट और चेन के साथ एक्सेसराइज़ किया. हाई स्लिट ड्रेस के नीचे स्लीक लुकिंग गोल्डन हील्स अनुष्का पर काफी जंच रहे थे.
अनुष्का ने अपनी कुछ तस्वीरे इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिनपर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं
यह भी देखें: Cannes 2022: ऊर्वशी ने एक बार फिर सबको किया हैरान, ब्लैक ड्रेस में दिखीं लाज़वाब