Esha Gupta in Orange Silk Saree: एक्टर ईशा गुप्ता अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. उनकी ग्लैमरस और खूबसूरत तस्वीरों पर फैंस भी जमकर प्यार लुटाते हैं. बोल्ड लुक से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक ईशा का हर अवतार उनपर खूब जंचता है.
एक्टर ईशा गुप्ता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ऑरेंज सिल्क साड़ी में फोटोज शेयर की जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. खास बात ये है कि उन्होंने ये खूबसूरत ऑरेंज सिल्क साड़ी अपनी नानी की पहनी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है "एक चेहरा है जो आंखों में बसा रहता है, इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता... नानी की साड़ी"
बात करें लुक की तो ईशा ने एक स्लीक बन बनाया हुआ है और डुई-न्यूड मेकअप के साथ माथे पर एक छोटी से बिंदी लगाई है. साथ ही कानों में भारी झुमके और गले में कुंदन वर्क का एक हैवी नेकलेस पहना हुआ है. वहीं, अपने हाथों में उन्होंने नेकलेस के सेट वाले कंगन पहने हैं.
बात करें ईशा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'आश्रम-3' के बाद कई सालों से बड़े पर्दे से दूर चल रही ईशा गुप्ता 'हेरा फेरी 3' में अपनी कातिलाना अदाओं का जलवा दिखाती हुई नजर आ सकती हैं. इस फिल्म के साथ एक और फिल्म भी उनके पास है. ईशा के फैंस को फिल्मी पर्दे पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है.
यह भी देखें: Sonam's Gharchola: सोनम कपूर ने पहना अपनी मां का 35 साल पुराना घरचोला, देखें क्या है ये और इसका महत्व