Athiya Shetty-KL Rahul: लवबर्ड्स अथिया शेट्टी और केएल राहुल सोमवार, 23 जनवरी को शादी (wedding) के बंधन में बंध गए हैं. इस प्राइवेट सेरेमनी (private ceremony) में ज़्यादातर गेस्ट बेज कलर में नज़र आए.
आउटफिट की बात करें तो, अथिया और केएल राहुल ने अपनी शादी के लिए डिज़ाइनर अनामिका खन्ना को चुना और वो हैंडक्राफ्टेड आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
यह भी देखें: Sone Ki Chidiya: Miss Universe के लिए 'सोने की चिड़िया' को बनाया नेशनल कॉस्टयूम
अथिया ने ज़रदोज़ी और नेट के फाइन वर्क के साथ एक ओल्ड रोज़ चिकनकारी लहंगा पहना. डिज़ाइनर अनामिका खन्ना ने बताया कि इस लहंगे को बनाने में लगभग 10,000 घंटे लगे हैं.
केएल राहुल ने भी खन्ना की डिज़ाइनर पर्ल व्हाइट शेरवानी पहनी थी. दूसरी ओर, एक्टर सुनील शेट्टी ने वेष्टि के साथ बेज कलर का कुर्ता पहना तो उनके बेटे अहान शेट्टी को अबू जानी संदीप खोसला के पर्ल व्हाइट कलर के कुर्ते में देखा गया.