Eye Mask: एक्टर अथिया शेट्टी DIY स्किनकेयर टिप्स (Skin care tips) शेयर करती रहती हैं और इस बार उन्होंने एक DIY अंडर आई मास्क शेयर (under eye mask) किया जिस पर कई मिलियन व्यूज़ आये हैं. ये काफ़ी सिंपल और असरदार है.
यह भी देखें: Sheet Masks: क्या शीट मास्क स्किन के लिए अच्छे होते हैं? डॉ जुश्या ने बताए दो बेस्ट शीट मास्क
इस आई मास्क का मुख्य इंग्रेडिएंट कॉफ़ी है जिससे कि सूजन, रेडनेस, डार्क सर्कल्स से राहत मिलती है और त्वचा पर निखार भी आता है.
Step 1: दो चम्मच कॉफ़ी लें
Step 2: इसमें 1/4 कप गर्म पानी डालें और अच्छे से मिक्स करें
Step 3: अब, इसमें बर्फ के टुकड़े डालकर मिक्सचर को ठंडा करें
Step 4: दो कॉटन पैड लें और इनको इस तरह काटें कि ये आपकी आंख के नीचे फिट आ जाए
Step 5: कॉटन पैड को कॉफ़ी मिक्स में डालें और इन्हें आंखों के नीचे लगाएं
Step 6: आई मास्क सूखने तक इसे लगाकर रखें और फ़िर धो लें
यह भी देखें: Face Wash Mistakes: मुंह धोते समय ना करें ये 7 गलतियां, स्किन एक्सपर्ट ने दी सलाह