8 जून यानि शिल्पा शेट्टी का जन्मदिन (Shilpa Shetty Birthday) आइए उनके ख़ास दिन पर उनकी लाज़वाब ड्रेसिग सेंस के बारे में जानते हैं. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) उन सेलेब्स में से हैं जो वेस्टर्न में जितनी मॉडर्न लगती हैं उतनी ही क्लासी एथनिक और ट्रेडिशनल (Ethnic and traditional) में. शिल्पा जानी जाती हैं अपने वाइड रेंज ट्रेडिशनल एंड वेस्टर्न कलेक्शन की वजह से. अगर आप अपनी किसी बेस्टी की शादी या कोई फैमिली फंक्शन (Family function wears) प्लान कर रही हैं. तो चुन सकती हैं शिल्पा के ये लहंगा लुक्स-
बोहिमियन वाइब लहंगा चोली
इस मल्टीकलर लहंगे में ब्लू, रेड, पीच और येलो के मिक्स एलिमेंट थे. इस लहंगे के साथ आप भी बैकलेस मैचिंग चोली पहन सकती हैं. ब्लाउज़ में कलरफुल एंब्रॉयडरी और सी-शेल डिटेलिंग बेहद कमाल की है.
फ्लोरल नेट स्टाइलिश लहंगा
ये लहंगा नेट वर्क की वजह से काफी लाइटवेट है. तैयार होते हुए खुले बालों के साथ आप मैंचिग ईयरिंग्स पहन सकती हैं. बात करें मेकअप की तो आप हैवी मेकअप की जगह मिनिमल मेकअप और डार्क कलर की लिपस्टिक पेयर कर सकती हैं.
ब्राइट नियोन प्रिंटेड लहंगा
अगर आपको भी ब्राइट कलर पसंद है तो आप शिल्पा शेट्टी के ग्रीन, पिंक और ऑरेंज कलर के इस फ्यूज़न को ज़रूर चूज़ करें. इस लहंगे के साथ डीप यू नेक ब्लाउज़ फैशनेबल लुक देगा.
इजिप्शियन प्रिंट लहंगा चोली
प्रिंटेड ऑफ व्हाइट लहंगा जितना सिंपल है उतना ही अट्रैक्टिव भी. लहंगे को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप शिल्पा शेट्टी की तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ पेयर कर सकती हैं.