Smokers Lips: यूं तो स्मोकिंग से सेहत को कई नुकसान होते हैं. इससे होंठों का रंग भी डार्क हो जाता है. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉक्टर डिंपल जांगडा ने होंठों से ब्लूइश टिंट हटाने के टिप्स शेयर किए हैं. आइये जानते हैं...
स्मोकर्स लिप्स से जल्दी छुटकारा पाने के लिए धूम्रपान करना छोड़ दे. होंठों से पिगमेंटेशन दूर करने का यही सबसे ज़्यादा असरदार तरीका है.
एलोवेरा में एलोइन होता है, जो प्राकृतिक रूप से स्किन पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है और होंठों के रंग को हल्का करता है. होंठों पर नियमित रूप से ताज़ा एलोवेरा जेल लगाएं.
बादाम का तेल स्किन को रिजुविनेट करने और पिगमेंटेशन को ख़त्म करने में मदद करता है. ये होंठों को ड्राइनेस से भी बचाता है. बादाम के तेल से होठों पर मसाज करें और इसे रात भर छोड़ दें.
लिप मास्क लगाने के लिए फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियों को 15 मिनट तक दूध में भिगोएं. इसमें शहद मिलाकर मिक्सर में पीस लें और थिक पेस्ट बना लें. होंठों पर 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें.