Bahubali Nail Art: वैसे तो सोशल मीडिया पर नेल आर्ट करने के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन आपने कभी ऐसे नेल्स नहीं देखें होंगे.
एक नेल आर्टिस्ट के 'बाहुबली' नेल आर्ट का वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो मार्च में एक अमेरिकन आर्टिस्ट विवियन शुए रहई ने शेयर किया था.
SS राजामौली ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है, यह फिल्म 2015 और 2017 की एपिक एक्शन ड्रामा फिल्में हैं जिसमें 'बाहुबली: द बिगिनिंग' और 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' हिट रही थी. आर्टिस्ट ने नेल आर्ट में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राम्या कृष्णन और सत्यराज के 'बाहुबली' किरदारों को दिखाया गया है.
वीडियो को शेयर करते हुए, इन्फ्लूएंसर ने लिखा, "मेरा सपना @actorprabhas और @anushkashettyofficial और @ssrajamouli के लिए इन्हें देखना है."
कई भारतीय अमेरिकी इन्फ्लूएंसर को अपने नाखूनों पर बाहुबली के किरदार बनाते हुए देखकर खुश नजर आ रहे हैं. एक नेटिज़न ने लिखा, "ब्रावो!!! तेलुगू समुदाय से हम आपको इसके लिए प्यार करते हैंय. आपने इसे बखूबी निभाया,"
वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, "बाहुबली कटप्पा शिवगामी देवी bruh you ateeeeee"
यह भी देखें: Cup Plate on Nails: नाखुनों पर बनाया कप-प्लेट और केतली का 3D आर्ट, अजीबोगरीब है डिज़ाइन