Bakrid Outfits Inspiration From Hina Khan: कुछ ही दिनों में बस ईद (Eid) आने वाली है, ऐसे में अगर आपने भी ये सोचना शुरू कर दिया है कि ईद पर क्या पहना जाए तो हम आपका काम आसान कर देते हैं. चलिए एक्टर हिना खान के कुछ लुक्स को देखते हैं जिनसे ईद के आउटफिट के लिए इन्सपिरेशन ली जा सकती है.
हिना खान का ब्लू कलर का बनारसी सिल्क गरारा इस ओकेजन के लिए बिलकुल पर्फेक्ट है. इसके अलावा आप फूशिया पिंक कलर के प्लाज़ो सूट को ऑरेंज कलर के दुपट्टे के साथ कैरी कर सकते हैं. वहीं अगर आप ईद पर शरारा पहनना चाहते हैं तो इस फिरोज़ा कलर का शरारा ट्राई करें. इन आउटफिट्स में आप बेहद खूबसूरत और एलिगेंट नज़र आएंगी.
इस तरह के आउटफिट हेवी होती हैं इसलिए मेकअप सटल ही रखें, हेवी कपड़ों के साथ हेवी मेकअप अच्छा नहीं लगेगा. इसलिए मिनिमल मेकअप करें. हेयरस्टाइल के लिए आप मेसी हाई पोनी, स्ट्रेट हेयरस्टाइल या सॉफ्ट कर्ल्स कर सकते हैं.
अपने लुक को पूरा करने के लिए जूलरी को इग्नोर न करें. जुलरी से आपका लुक कम्पलीट होगा. आप इयररिंग्स, रिंग्स और नेकलेस पहन सकते हैं.
यह भी देखें: Fabric Knowledge: जानें कॉटन या लिनन, कौन-सा कपड़ा है पहनने के लिए कंफर्टेबल