Barbie: हनीफाह आदम एक नाइजीरियन आर्टिस्ट हैं जिन्हें जब ऑनलाइन अपनी पसंद की डॉल नहीं मिली तो उन्होंने खुद से ही हिजार्बी बना डाली. हिजार्बी का मतलब है बार्बी जिसने हिसाब पहना हो.
हनीफाह ने साल 2015 में पहनी बार खुद के जैसे दिखने वाली डॉल बनाई थी. जिसको उन्होंने ब्लैक हेडस्कार्फ, नेवी ब्लू मैक्सी ड्रेस और ब्लू टॉप पहनाया था. जब उन्होंने अपनी इस डॉल की फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर किये तो काफी पॉज़िटिव रिस्पांस आया और हनीफाह ने @hijarbie नाम से इंस्टाग्राम पेज बना डाला.
सबसे खास बात यह है कि इनकी डॉल सिर्फ पिंक ड्रेस में घर-घर नहीं खेलती बल्कि स्पोर्ट्स भी खेलती है.
यह भी देखें: Doll Doctor: मिलिए दुनिया की पहली डॉल डॉक्टर से, डॉल को ठीक करने के लेती हैं हज़ारों रुपये