Bath Bombs: साबुन से तो आप रोज़ नहाते होंगे अब बाथ बॉम्ब से नहाना शुरू कर दें. बाथ बॉम्ब से नहाना सूदिंग और रिफ्रेशिंग हो सकता है. यह कलरफुल बॉल की तरह होते हैं और ये पानी में जाते ही घुल जाते हैं. इनमें सेंटिड एसेंशियल ऑयल, कलर्स, और कई तरह की स्किन-फ्रेंडली मॉइस्टराइज़र डालकर बनाया जाता है.
रिलैक्सेशन और स्ट्रेस रिलीफ
बाथ बम में अक्सर लैवेंडर और कैमोमाइल जैसे एसेंशियल ऑयल होते हैं जो आपको मानसिक शांति और तनाव से राहत दिलाने में मदद करते हैं.
स्किन केयर
इन बाथ बॉम्ब्स में आमतौर पर विटामिन ई, कोको बटर, और शीया बटर होते हैं जो स्किन को नरिश करते हैं और उसे सॉफ्ट बनाते हैं.
एरोमेटिक एक्सपीरियंस
बाथ बॉम्ब में अलग अलग तरह की खुशबू होती है जो आपको एक एरोमेटिक एक्सपीरियंस देती है. ये अरोमा आपके मूड को बेहतर बनाने में मदद करता है और आपको तरोताजा महसूस कराता है.
डिटॉक्सिफिकेशन
कुछ बाथ बॉम्ब में डिटॉक्सिफाइंग इंग्रीडिएंट होते हैं, जैसे कि एप्सम सॉल्ट, जो आपके शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं.
रंगों का एक्सपीरियंस
बाथ बॉम्ब में अक्सर नैचुरल कलर्स होते हैं जो पानी में डालने पर खूबसूरत रंग पैदा करते हैं. यह बाथटाइम को मजेदार बनाने का काम करता है.
तैयारी: बाथटब को गुनगुने पानी से भरें.
बाथ बॉम्ब डालें: एक बाथ बॉम्ब को पानी में डालें और उसे फिज़ होते देखें.
रिलैक्स करें: बाथटब में आराम से बैठें और बाथ बॉम के सारे फायदे उठाएंं.
साफ कर लें: बाथ खत्म होने के बाद, आप अपनी स्किन को साफ पानी से धो लें.
यह भी देखें: Feet Care: सिर्फ चेहरा ही नहीं, अपने पैरों को भी बनाएं सुंदर, ये आसान तरीके आजमाएं