बालों को हेल्दी रखने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. सालों से ही बालों पर मेहंदी लगाई जाती है. खासतौर पर गर्मी के मौसम में बालों में मेहंदी लगाने से कई फायदे मिलते हैं. साथ ही, बालों में मेहंदी लगाने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. चलिए जानते हैं मेहंदी
अगर आप अपने बालों को कलर करना चाहते हैं, तो केमिकल कलर्स के बजाय, बालों में मेहंदी लगा सकते हैं. मेहंदी लगाने से बालों को नैचुरल कलर मिलता है. साथ ही, अगर आप अपनी पसंद का कलर चाहते हैं, तो मेहंदी में चुकंदर का रस और कॉफी जैसी चीजें मिला सकते हैं.
क्या आपके बाल ड्राई हैं, तो आपको अपनी बालों का खास ध्यान रखना चाहिए. आपको पता होना चाहिए कि ड्राई बालों पर क्या लगाया जाता है और क्या नहीं. अगर आप मेहंदी में अंडा मिलाकर लगाएंगे, तो इससे आपके बाल सॉफ्ट हो जाएंगे. अंडा बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह बालों को मजबूत बनाता है.
क्या गर्मी के मौसम में भी आपके स्कैल्प में डैंड्रफ होती है. डैंड्रफ से राहत पाने के लिए मेहंदी में नींबू मिलाकर लगाने से फायदा होगा. नींबू में एसिड होता है, जिससे डैंड्रफ कम हो सकती है.
इस बात का ध्यान रखें कि बिना शैंपू किए बगैर बालों में मेहंदी नहीं लगानी चाहिए. इसके कारण मेहंदी का असर कम हो सकता है. खासतौर पर अगर आपके बाल ऑयली हैं, तो आपको हेयर वॉश करना चाहिए.
मेहंदी को तुरंत घोलकर लगाने से बचें. मेहंदी को कम से कम 12 घंटे पहले भिगोकर रखें. इससे बालों में मेहंदी का रंग अच्छा आएगा. साथ ही, बालों को पूरा फायदा मिलेगा.
यह भी देखें: Feet Care: सिर्फ चेहरा ही नहीं, अपने पैरों को भी बनाएं सुंदर, ये आसान तरीके आजमाएं