Orange Peel Powder for Healthy Skin: संतरा खाने के हेल्थ बेनिफिट्स (health benefits) तो आपको ज़रूर पता होंगे, लेकिन क्या आपको ये पता है कि संतरे में हेल्दी और ग्लोइंग स्किन (healthy and glowing skin) का भी राज़ छुपा है. ऑरेंज पील पाउडर (orange peel powder) यानि संतरे के छिलके का पाउडर स्किन के लिए काफी फायदेमंद है चलिए जानते हैं इससे स्किन को क्या-क्या फायदे मिलते हैं...
संतरे के छिलके में मौजूद सिट्रिक एसिड स्किन को नैचुरली निखारने का काम करता है. इससे डार्क स्पॉट्स, स्कार्स और पिगमेंटेशन कम करने में मदद मिलती है.
विटामिन सी से भरपूर ऑरेंज पील स्किन को साफ करता है, पोर्स खोलता है और एक्स्ट्रा ऑयल दूर करता है. ऑरेंज पील को रेगुलर इस्तेमाल करने से एक्ने और ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिल सकता है.
एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर संतरे के छिलके रूखी सूखी स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है. साथ ही ये झुर्रियां और फाइन लाइन्स दूर रखने में मदद करता है.
टैन हटाने के लिए ऑरेंज पील पाउडर से स्क्रब करना फायदेमंद हो सकता है.
संतरे के कुछ छिलकों को घर में ही सुखा लें. छिलकों को सूखने के लिए 3 से 6 दिन का समय लग सकता है. इसके बाद इन छिलकों को पीस कर इसका पाउडर बना लें. इस पाउडर को फ्रिज में एक महीने तक स्टोर किया जा सकता है.
एक चम्मच पाउडर में 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं. ज़्यादा एंटीऑक्सीडेंट्स बेनिफिट्स के लिए एक चुटकी हल्दी भी मिला सकते हैं. अच्छे से मिलाकर 5 मिनट के लिए रख दें. अब इस उबटन की एक पतली लेयर स्किन पर लगाएं. 8 से 10 मिनट के लिए सेमी ड्राई करें. इसके बाद इसी से स्क्रब करें और गुनगुने पानी से धो लें.
प्रो टिप: किसी भी तरह की स्किन केयर टिप्स अपनाने से पहले अपने स्किन एक्सपर्ट से ज़रूर बात करें.